Madhyakalin Bharat ka Itihaas मध्यकालीन भारत का इतिहास
Q. महमूद गजनवी द्वारा किस मंदिर की लूट की गई थी
Answer-सोमनाथ मंदिर
Answer-पृथ्वीराज चौहान
Answer-1191 ईस्वी में
Answer- यामिनी वंश
Answer-महमूद गजनवी
Q. महमूद गजनवी का भारत पर आक्रमण का उद्देश्य क्या था
Answer-लूटपाट करना
Answer- गजनी का
भारत का इतिहास
Answer-इंडो इस्लामी शैली
Answer-सल्तनत काल में
Answer-लोदी वंश की
Answer- सैयद वंश
Answer-फिरोजशाह तुगलक ने
Answer- फिरोजशाह तुगलक ने
Answer- फिरोजशाह तुगलक ने
Answer-फिरोजशाह तुगलक ने
Answer- इब्नबतूता
Q. मनियारो का राजकुमार किस शासक को कहा गया है
Answer- महमूद बिन तुगलक
Q. चमड़े की प्रतीक मुद्रा की शुरुआत किस सुल्तान ने की
Answer- महमूद बिन तुगलक ने
Q. देवगिरी किस नगर का प्राचीन नाम है
Answer- दौलताबाद का
Q. भारत का तोता किसे कहा जाता है
Answer-अमीर खुसरो
Q. स्वयं को खलीफा किस शासक ने घोषित किया था
Answer-कुतुबुद्दीन मुबारक खिलजी
Q. बाजार नियंत्रण व्यवस्था का संचालन कौन करता था
Answer-दीवाने ए रियासत
Q. मदुरई किस राज्य की राजधानी थी
Answer-पांडेय की
Q. घोड़ा दागने की प्रथा किसने शुरू की थी
Answer-अलाउद्दीन खिलजी ने
Q. सैनिकों को नगद वेतन देने की शुरुआत किसने की थी
Answer-अलाउद्दीन खिलजी ने
Q. खिलजी वंश का सबसे योग्य शासक कौन था
Answer-अलाउद्दीन खिलजी
Q. खिलजी शासक कौन थे
Answer- तुर्की
Q. तुगलक वंश का शासन किस वंश के बाद शुरू हुआ था
Answer-खिलजी वंश
Q. इल्तुतमिश की बेटी का नाम क्या था
Answer- रजिया सुल्तान
Q. चिहालगनी तुर्की सामंतों की शक्ति को भंग करने वाला शासक कौन था
Answer-बलबन
Q. चंगेज खान ने किसके शासनकाल में भारत पर आक्रमण किया था
Answer-इल्तुतमिश
Q. सुल्तान की उपाधि किसने धारण की थी
Answer-कुतुबुद्दीन ऐबक
Q. मलिक की पदवी से कौन शासक संतुष्ट रहा था
Answer- कुतुबुद्दीन ऐबक
Q. इल्तुतमिश किसका दामाद था
Answer-कुतुबुद्दीन ऐबक का
Q. नासरुद्दीन किस का प्रधानमंत्री था
Answer-महमूद का
Q. कुतुबमीनार का कार्य किस शासक के समय पूरा हुआ था
Answer-इल्तुतमिश के समय
Q. मोहम्मद गौरी की मृत्यु किस वर्ष हुई
Answer-1206 ईस्वी में
Q. हौज खास किला किस शहर में स्थित है
Answer- दिल्ली में
Q. प्रथम जैन संगीति का आयोजन कब किया गया था?
Answer - 367 बी सी में
Q. किस जैन संगीति में जैन धर्म दो भागों में बट गया था?
Answer -प्रथम जैन संगति में
Q. प्रथम जैन समिति का नेतृत्व किसने किया था?
Answer - स्थूलभद्र
Q. पांचवी शताब्दी में काठियावाड़ के बल्लवी में कौन सी जैन संगीति का आयोजन हुआ था?
Answer - जितेन संगति

0 टिप्पणियाँ