Chemistry Gk in Hindi
Q. प्लेटीनम कैसा उत्प्रेरक है?
Answer- बहुत ही सक्रिय
Q. बहुत ही महंगा उत्प्रेरक कौन सा है?
Q. अपचयन उत्प्रेरक के रूप में किसे उपयोग किया जाता है?
Answer- रोडियम को
Q. पैलेडियम को किस उत्प्रेरक के रूप में प्रयोग किया जाता है?
Answer- ऑक्सीकरण
Q. फुलरीन किस का अपरूप है?
Answer- कार्बन का
Q.
पेट के अम्ल को कौन निष्क्रिय करता है ?
Answer- मैग्निशियम हाइड्रोक्साइड
Q. रेचक के रूप में किस अम्ल का प्रयोग करते हैं?
Answer- मैग्निशियम हाइड्रोक्साइड
Q. बिजली की इस्तरी में में अभ्रक के रूप में किसका तार लिपटा रहता है?
Answer- नाइक्रोम
Q. वात्या भट्टी में कैल्शियम सिलीकेट किस के रूप में मिलता है?
Answer- धातु मल के रूप में
Q. कैलशियम सिलीकेट और कैल्शियम एलुमिनेट मिश्रण से क्या बनता है?
Answer- सीमेंट
Q. किसे मिलाने पर सीमेंट की जमने की प्रक्रिया धीमी की जाती है?
Answer- जिप्सम
Q. नरम स्टील में कितने प्रतिशत कार्बन होता है?
Answer- 0.1 से 0.4
Q. 0.5 से 1.5% की स्टील क्या कहलाती है?
Answer- कठोर स्टील
Q. क्रोमियम निकेल आयरन किस स्टील में होती हैं?
Answer- Stainless-steel
Q. बालू सोडा चूना पत्थर किसकी कच्ची सामग्री है?
Answer- कांच के निर्माण की
Q. सोल्डर में कितने प्रतिशत
टेन होता है?
Answer- 33%
Q. सोल्डर में सीसा कितने प्रतिशत होता है?
Answer- 67%
Chemistry Gk Hindi
Q. किस तत्व का प्रयोग परमाण्विक घड़ी में किया जाता है?
Answer- सीजीएम का
Q. मैग्नेटाइट मैं कितना प्रतिशत होता है?
Answer- 72 परसेंट
Q.
भूरा कोयला किसे कहते हैं?
Answer- लिग्नाइट को
Q. शुद्ध लोहा किसे कहते हैं
Answer- पिटवा लोहा
Q.
पिटवा लोहा में कार्बन की मात्रा कितने प्रतिशत होती है
Answer- 0 .04-0.08
Q.
निरामिष धातु कौन सी है
Answer- सोना
Q.
चांदी की विद्युत चालकता
कॉपर से कितनी होती है
Answer- अधिक
Q.
रेडियम कैसे प्राप्त करते हैं
Answer- मानव द्वारा निर्मित
Q.
पायरेक्स कांच पहली बार किसने बनाया
Answer- का रनिंग ग्लास कंपनी
Q.
कांच कैसा ठोस पदार्थ है
Answer- अक्रिस्टलीय
Q.
जर्मन सिल्वर में निखिल का प्रतिशत कितना होता है
Answer- 15
Q.
पानी का बहाव में बदलना क्या रसायनिक अभिक्रिया है
Answer- नहीं
Q.
क्लोरीन करण की प्रक्रिया से किसको किस से हटाया जाता है
Answer- पानी से लोहा तथा मैग्नीज
Q.
कैल्शियम कार्बोनेट क्या कहते हैं
Answer- कैल्साइट
Q.हाइड्रोजन गैस न्यूनतम तापमान पर जिस ताप अवस्था में बदल जाती है
Answer- द्रव अवस्था
Q. आसुत जल कैसा रूप है
Answer- शुद्ध रूप
Q.
उर्ध्वपातन विधि से किसे शुद्ध किया जाता है
Answer- कॉपर को
Q.
पेट्रोल का घनत्व कितना होता है
Answer- 0.7 ग्राम प्रति सैंटीमीटर क्यूब
Q.
भस्म किसे जलाने पर बनती है
Answer- मैग्निशियम ऑक्साइड
Q.
पानी को छारीय कौन सी गैस बनाती है
Answer- अमोनिया गैस
Q. नाइट्रस ऑक्साइड का प्रयोग किस रूप में कहते हैं
Answer- संज्ञा हारी
1 टिप्पणियाँ
Best information
जवाब देंहटाएं