Chemistry GK in Hindi
Q. तरल के प्रवाह की गति किससे मापी जाती है?
Answer- वेंचुरी मीटर
Q. रासायनिक अभिक्रिया में भाग न लेने वाला गैस क्या कहलाता है?
Answer- अक्रिय गैस
Q. ऑक्सीजन कैसा गैस है?
Answer- रंगहीन
Q. क्लोरीन कैसे रंग की गैस है?
Answer- हल्की हरे पीले रंग
रसायन विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न
Q. बाय में रखने पर चूने का पानी दूधिया किसके कारण हो जाता है?
Answer- CO2
Q. संगमरमर किस प्रकार की सेल है ?
Answer- कायांतरित सेल
Q. वातावरण के लंबवत अंतर को क्या कहते हैं?
Answer- संवहन
Q. कौन सी विकरण जंतुओं और वनस्पति के लिए हानिकारक है?
Answer- पराबैंगनी
Q.
जूस के शुद्धिकरण में किसका प्रयोग करते हैं?
Answer- आयन विनिमय रेजिन का
Q. साबुन घुलने पर झाग किस जल में देता है?
Answer- मृदु जल में
Q. किस बल के कारण ठोस पदार्थों में आडू बंधे रहते हैं?
Answer- अंतरा रूक आकर्षण बल
Q. कैल्शियम सल्फेट किस की स्थाई कठोरता का कारण है?
Answer- जल
Q. जेली किसका उदाहरण है?
Answer- जेल का
Q. रेनिन एंजाइम दूध को दही में क्या करती है?
Answer- स्पंदित
Q.सीनेबार किस धातु का अयस्क है?
Answer- मरकरी का
Q. मेथेनॉल के संश्लेषण में किस गैस का मिश्रण प्रयोग किया जाता है?
Answer- कार्बन मोनोऑक्साइड हाइड्रोजन
Q. भाप अंगार गैस किसे कहते हैं?
Answer- जल गैस को
Q. डिटर्जेंट किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
Answer- पृष्ठ तनाव
Q. मरकरी का घनत्व कितना है?
Answer- 13.53 ग्राम प्रति सेंटीमीटर क्यूब
Q. नायलॉन की खोज कब हुई?
Answer- 1935 ईस्वी में
Q. हेनरी बैक्वेरेल ने किसकी खोज की?
Answer- रेडियोधर्मिता की
Q. रेडियम कैसा पदार्थ है?
Answer- रेडियोएक्टिव पदार्थ
Q. विकिरण सील पदार्थ किसे कहते हैं?
Answer- रेडियोधर्मी
Q. इस जल में साबुन नहीं घूलता है?
Answer- कठोर जल
Q. जिलेटिन किसका उदाहरण है?
Answer- जेल का
Q. पनीर किसका उदाहरण है?
Answer- जेल का
Q. सिन गैस के नाम से किसे जाना जाता है?
Answer- जल गैस को
Q. सूखी बर्फ का प्रयोग कहां किया जाता है?
Answer- अग्निसमन
Q. स्वच्छ जल का घनत्व कितना है?
Answer- 1.00 ग्राम प्रति सेंटीमीटर क्यूब
Q. डीजल एक घटक है?
Answer- हाइड्रोकार्बन का
Q. एलपीजी दुर्घटना से बचने के लिए क्या मिलाया जाता है?
Answer- मिथाइल मर कैप्टन
Q. पदार्थ में से स्वत किरणें निकलना क्या कहलाता है?
Answer- रेडियोधर्मिता
Q. परमाणु की त्रिज्या किस यूनिट में मापी जाती है?
Answer- अंगस्ट्रोम में
Q. क्यूरी तापमान से अधिक ऊष्मा देने पर धातु कौन सा गुण समाप्त हो जाता है?
Answer- चुंबकीय
Q. रेडियो फास्फोरस किस रोग के उपचार में प्रयोग किया जाता है?
Answer- चर्म
Q.
भारी जल किसके आइसोटोप से युक्त है?
Answer- हाइड्रोजन
Q. न्यूक्लियर रिएक्टर में नियामक के रूप में किसका प्रयोग करते हैं?
Answer- भारी जल का
Q. नाभिकीय रिएक्टर में सर्वोत्तम मंदक किसे माना जाता है?
Answer- भारी जल को

0 टिप्पणियाँ