Geography Gk in Hindi महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न
Q. तुल्यकाली उपग्रह का परिक्रमण काल पृथ्वी के परिक्रमण काल से कितना होता है?
Answer- बराबर
Q. पृथ्वी चंद्रमा सूर्य की सीधी रेखा में महीने में कितनी बार होते हैं?
Answer- दो बार
Q. मैसेंजर सैटेलाइट किस ने लांच किया?
Answer- नासा ने
Q. मरकरी का अध्ययन करने के लिए नासा ने कौन सा सेटेलाइट लांच किया?
Answer-
मैसेंजर सैटेलाइट
Q. मध्य रात्रि सूर्य एक प्राकृतिक घटना है जो किस ऋतु में देखी जाती है?
Answer- ग्रीष्म काल
Q.
मध्य रात्रि सूर्य की घटना किन देशों में होती है?
Answer-
कनाडा नॉर्वे रूस स्वीडन आइसलैंड
Q. अंतरिक्ष से नीला दिखने के कारण पृथ्वी को क्या कहा जाता है?
Answer-
ब्लू प्लानेट
Q. एशिया महाद्वीप पर सर्वप्रथम मंगल की परिक्रमा कक्षा में जाने वाला प्रथम देश कौन सा है?
Answer-
भारत
Q. मंगल की परिक्रमा कक्षा में जाने वाला भारत का कौन सा स्थान है?
Answer-
चौथा स्थान
Q. किस ग्रह की छवि लाल रंग की दिखाई देती है?
Answer- मंगल ग्रह की
Q. रेडियोमेट्रिक काल निर्धारण तकनीक से क्या पता लगाया जाता है?
Answer- पृथ्वी कितनी पुरानी
Q.
सूर्य के वायुमंडल का सबसे भारी आवरण कौन सा है?
Answer- कोरोना
Q. कौन से ग्रहों में दिखने वाली कलाएं है?
Answer-
बुद्ध तथा शुक्र
Q. शुक्र का धरातल क्यों नहीं दिखाई पड़ता?
Answer- सघन बादलों से ढका
Q. काला बामन कैसे बनता है?
Answer- श्वेत वामन ठंडा होकर
Q. व्यास की दृष्टि से सबसे छोटा ग्रह कौन सा है?
Answer-
बुद्ध
Q.
हाइड्रोजन के हल के नाभिक संयुक्त होकर किस का निर्माण करते हैं?
Answer-
हिलियम का
Q. आकाशगंगा के निर्माण की शुरुआत किस कैसे होती है?
Answer- हाइड्रोजन गैस
महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न
Q. चंद्रमा एक क्या है?
Answer-
खगोलीय पिंड
Q. ब्रह्मांड में अनुमानित कितनी गैलेक्सिया हैं?
Answer- 1000 अरब
Q. प्रत्येक गैलेक्सी में अनुमानित कितने तारे हैं?
Answer-
100 अरब
Q. गैलेक्सी को सर्वप्रथम टेलीस्कोप से किसने देखा?
Answer-
गैलीलियो ने
Q. गैलीलियो ने गैलेक्सी को किस वर्ष देखा?
Answer- 1610 ईसवी में
Q. छोभ मंडल के ऊपर की परत को क्या कहते हैं?
Answer-
समताप मंडल

0 टिप्पणियाँ