Geography Gk Question in Hindi
Q. भूकंप की तरंगों को अंकन करने वाले यंत्र को किस नाम से जाना जाता है?
Answer- सिस्मोग्राफ
Q. ज्वालामुखी की उत्पत्ति की व्याख्या करने वाला सर्वाधिक महत्वपूर्ण सिद्धांत कौन सा है?
Answer- प्लेट विवर्तनिकी
Q. जब ज्वालामुखी का उदगार होता है तब क्या विस्फोट के साथ धरातल पर क्या निकलता है ?
Answer- मैग्मा एवं गैस
Q. कौन से ज्वालामुखी अधिक विनाशकारी होते हैं?
Answer- केंद्रीय उदगार वाले
Q. जब ज्वालामुखी उद्गार एक दरार के माध्यम से होता है तब किस का निर्माण करता है?
Answer- लावा पठार का
Q. उदगार की अवधि के आधार पर ज्वालामुखी कितने प्रकार की हैं?
Answer- तीन प्रकार की
Q. वह ज्वालामुखी क्या कहलाती है जिससे हमेशा लावा गैस निकलते रहते हैं?
Answer- सक्रिय ज्वालामुखी
Q. विश्व का सर्वोच्च सक्रिय ज्वालामुखी कौन सा है?
Answer- इक्वाडोर का कोटोपैक्सी
Q. वह ज्वालामुखी जो लंबे समय के उद्गार के पश्चात शांत हो गया हो क्या कहलाता है?
Answer- प्रसुप्त ज्वालामुखी
Q. जापान का फुजियामा कैसा ज्वालामुखी है?
Answer- प्रसुप्त ज्वालामुखी
Q. ज्वालामुखी जिसमें उद्गार पूर्ण बंद हो गया हो एवं एवम पुनः उद्गार की आशंका नहीं हो क्या कहलाता है?
Answer- मृत ज्वालामुखी
Q. विश्व के लगभग दो-तिहाई ज्वालामुखी किस महासागर के चारों ओर एक पेटी में स्थित हैं?
Answer- प्रशांत महासागर
Q. गर्म झरने सामान्यतः किस क्षेत्र में पाए जाते हैं?
Answer- ज्वालामुखी क्षेत्र में
Q. निर्माण के आधार पर पर्वत कितने प्रकार के होते हैं?
Answer- तीन प्रकार के
Gk Question in Hindi
Q. जब भूसन्नति परतदार चट्टानों में दोनों ओर से पार्श्विक संपीड़न बल लगता है तब कौन से पर्वत का निर्माण होता है?
Answer- मोड़दार पर्वत
Q. सबसे ऊंचा मोड़दार पर्वत कौन सा है?
Answer- हिमालय पर्वत
Q. विश्व का सबसे विस्तृत ब्लॉक पर्वत कौन सा है?
Answer- नेवादा
Q. ज्वालामुखी उद्गार के फलस्वरूप निकलने वाले पदार्थों के जमाव के द्वारा किस पर्वत का निर्माण होता है?
Answer- ज्वालामुखी पर्वत का
Q. सागरीय जल का सामान्य जल से कैसा रहता है?
Answer- ऊंचा रहता है
0 टिप्पणियाँ