GK in Hindi सामान्य ज्ञान
Q. किस खान से कोहिनूर हीरा निकाला गया था
Answer- गोलकुंडा खान से
Q. महमूद गवा ने मदरसे का निर्माण कहां कराया थ
Answer- बीदर में
Q. राणा कुंभा ने चित्तौड़ में किस स्तंभ का निर्माण कराया था
Answer- विजय स्तंभ का
Q. ‘हिंदू देवशास्त्र का चित्रित कोष’ किसे कहा जाता है
Answer-
कीर्ति स्तंभ को
Q. आदिलशाही राजवंश की स्थापना किसने की थी
Answer-
युसूफ आदिलशाही
Q. गोल गुंबज की स्थापत्य कला के लिए कौन जाना जाता है
Answer-
बीजापुर
मध्यकालीन भारत महत्वपूर्ण प्रश्न
Q. विजयनगर साम्राज्य की प्राचीन राजधानी क्या थी
Answer-
हंपी
Q. हंपी नगर कहां पर स्थित है
Answer- कर्नाटक में
Q. आंध्र पितामह की उपाधि से किसे जाना जाता है
Answer-
कृष्णदेव राय को
Q. कृष्णदेव राय कब राजा बने थे
Answer-
1509 ईस्वी में
Q. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना किसने की थी
Answer-
संगम वंश ने
Q. विजयनगर की स्थापना कब हुई थी
Answer-
1336 ईस्वी में
Q. विजयनगर की स्थापना किन दो भाइयों ने की थी
Answer-
हरिहर और बुक्का
Q. मोहम्मद कुली कुतुब शाह ने किस मीनार का निर्माण करवाया था
Answer- चारमीनार का
Q. राव जोधा जी ने किस किले का निर्माण करवाया था
Answer-
जोधपुर के किले का
Q. हवा महल किस शहर में स्थित है
Answer-
जयपुर में
Q. दिल्ली स्थित जंतर मंतर का निर्माण किसने करवाया था
Answer-
महाराजा जय सिंह
Q. चांदबीबी किस नगर की शासिका थी
Answer-
अहमदनगर
Q. हिंदू देवी देवताओं के चित्र किस की शोभा बढ़ाते हैं
Answer-
विजय स्तंभ की
Q. मोहम्मद आदिल शाह के मकबरे के नाम से किसे जाना जाता है
Answer-
गोल गुंबज को
Q. तालीकोटा का युद्ध विजय नगर एवं दक्षिण के राज्यों के मध्य किस वर्ष लड़ा गया था
Answer-
1565 ईसवी में
मुगल काल
Q. शेरशाह की मृत्यु किस वर्ष हुई थी
Answer-
22 मई 1545 को
Q.शेरशाह के शासनकाल में कितनी टकसाल थी
Answer- 23टकसाल
Q. सिक्कों पर शेरशाह का नाम किस लिपि में अंकित था
Answer-
अरबि या नागरी लिपि में
Q. हिमायू को चौसा एवं कन्नौज के युद्ध में किसने पराजित किया था
Answer- शेरशाह ने
Q. सासाराम में किसका मकबरा स्थित है
Answer-
शेरशाह
Q. फरीद खान किसके बचपन का नाम था
Answer-
शेरशाह का
Q. दिल्ली की जामा मस्जिद का निर्माण किस मुगल शासक ने करवाया था
Answer-
शाहजहां ने
Q. जामा मस्जिद का निर्माण किस वर्ष हुआ था
Answer-
1656 ईसवी में
Q. जामा मस्जिद में कितने प्रवेश द्वार हैं
Answer-
3
Q. जामा मस्जिद के पूर्व द्वार नमाज पढ़ने कौन जाता था
Answer-
बादशाह
Q. जामा मस्जिद के दक्षिण तथा पूर्वी द्वार से नमाज पढ़ने कौन जाता था
Answer-
सामान्य प्रजा
Q. ताजमहल की दीवारों पर क्या लिखा है
Answer- कुरान की आयतें
Q. ताजमहल एक क्या है
Answer- विश्व धरोहरQ. घूम घूम कर उपदेश देते हुए महावीर स्वामी को 72 वर्ष की उम्र में कहां पर निर्वाणप्राप्त हुआ था ?
Answer -बिहार स्थित राजगृह समीप पावा नामक स्थान पर
Q. छठी शताब्दी ईसा पूर्व में कंबोज क्षेत्र किसके लिए विख्यात था?
Answer - घोड़े के लिए
Q. गंधार की राजधानी कहां पर स्थित थी ?
Answer -तक्षशिला
Q. कंबोज की राजधानी कहां पर थी?
Answer - राजपुर
Q. आधुनिक मेरठ जिला एवं दक्षिण पूर्व हरियाणा में कौन सा महाजनपद स्थित था?
Answer - कुरु
Q. कुरु की राजधानी कहां थी?
Answer -इंद्रप्रस्थ
Q. अवंती महाजनपद किस आधुनिक राज्य में स्थित था?
Answer -मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र
Q. काशी नगरी को किस नाम से जाना जाता है?
Answer -शिव नगरी के नाम से
Q. काशी नगरी की राजधानी क्या थी?
Answer - वाराणसी
Q. कितने वर्ष की आयु में बिंबिसार मगध की गद्दी पर बैठा था?
Answer -15 वर्ष की आयु में
0 टिप्पणियाँ