History Gk in Hindi
Q. ललितादित्य मुक्तापीड़ा किस का एक महत्वपूर्ण शासक था?
Answer- कश्मीर का
Q. ललितादित्य धार्मिक दृष्टि से कैसे स्वभाव का था?
Answer- उदार स्वभाव
Q. कश्मीर के किस शासक ने चीनी दरबार में दूत मंडल भेजाथा?
Answer- ललितादित्य ने
Q. कश्मीर में मार्तंड मंदिर का निर्माण किसने कराया था?
Answer-ललितादित्य ने
Q. कश्मीर में उत्पल वंश की स्थापना किसने की थी?
Answer-अवंती बर्मन
Q. कश्मीर में आधुनिक सोपार का निर्माण किसने कराया था?
Answer-अवंती बर्मन ने
Q. अवंतिपुर नामक नगर की स्थापना किसने की?
Answer-अवंती बर्मन
Q. किस राजवंश के बाद दक्षिण भारत की राजनीतिक एकता भंग हो गई?
Answer- सातवाहन वंश
Q. दिल्ली सल्तनत के अधिकांश शासक कौन थे?
Answer- तुर्की
Q. दिल्ली सल्तनत के शासकों की मातृ भाषा क्या थी?
Answer- तुर्की थी
Q. दिल्ली सल्तनत में सरकारी कामकाज की भाषा क्या थी?
Answer- फांसी थी
Q. अलबरूनी जो महमूद गजनवी के साथ भारत आया था का प्रथम ग्रंथ क्या है?
Answer-किताब उल हिंद
Q. फिरदौसी कौन था?
Answer-महमूद गजनवी का दरबारी कवि
Q. शाहनामा की रचना किसने की थी?
Answer- फिरदौसी ने
Q. तारीख ए फिरोजशाही नामक पुस्तक किसने लिखी थी?
Answer-जियाउद्दीन बरनी
Q. मोहम्मद बिन तुगलक के दरबार में इब्नबतूता किस वर्ष आया था?
Answer- 1333 ईसवी में
Q.
चचनामा की रचना किस भाषा में की गई थी?
Answer-अरबी भाषा में
Q. महमूद गजनवी ने कहां का संतान बनने के बाद भारत पर आक्रमण किया था?
Answer-गजनी
Q. आबू पर्वत के निकट मोहम्मद गौरी को किसने हराया था?
Answer-भीम द्वितीय ने
Q. दिल्ली सल्तनत के किस शासक ने सिक्कों का मानकीकरण करवाया था?
Answer-इल्तुतमिश ने
Q. इल्तुतमिश ने अपना उत्तराधिकारी किसे नियुक्त किया था?
Answer- रजिया सुल्तान को
Q. दिल्ली सल्तनत की वह शासिका कौन थी जो जनता के समर्थन से सुल्तान बनी थी ?
Answer- रजिया सुल्तान
Q.
सुल्तान का पद प्राप्त करने वाली मुस्लिम महिला कौन है?
Answer- रजिया सुल्तान
Q.
1240 में कैथल के निकट किसकी हत्या कर दी गई थी?
Answer- रजिया सुल्तान के
Q.
भारत पर मंगोल का प्रथम आक्रमण किसके समय में हुआ था?
Answer-बहराम शाह
Q.
मंगोलों का दूसरा भारत पर आक्रमण किसके समय हुआ था?
Answer-महमूद शाह
Q.
चालीसा दल को भंग करने वाला शासक कौन था?
Answer-बलवन
Q. दिल्ली सल्तनत में खिलजी वंश की स्थापना किसने की थी ?
Answer-जलालुद्दीन खिलजी
Q. किलोखरी महल का निर्माण किसने कराया था?
Answer- बलवन ने
Q. जलालुद्दीन की हत्या कर दिल्ली सल्तनत का शासक कौन बना था?
Answer- अलाउद्दीन खिलजी
Q. अलाउद्दीन के दक्षिण विजय का नेतृत्व किसने किया था?
Answer-मलिक काफूर ने
Q. प्रशासन में सुधार के क्रम में घोड़े के लिए दाग प्रथा किसने शुरू की थी?
Answer-अलाउद्दीन खिलजी ने
Q. सीरी को अपनी राजधानी किसने बनाया था?
Answer-अलाउद्दीन खिलजी ने
Q. तुगलक वंश का विद्वान शासक कौन था?
Answer-ज्ञासुद्दीन तुगलक
Q. प्रतीकात्मक मुद्रा जारी करने का निर्णय किसने लिया था?
Answer- गयासुद्दीन तुगलक
Q. देवगिरी के आसपास के क्षेत्र में हसन गंगू के नेतृत्व में किस साम्राज्य की स्थापना हुई?
Answer- बहमनी
Q. दिल्ली सल्तनत के किस शासक ने किसानों के ऋण को माफ कर दिया था?
Answer- फिरोजशाह तुगलक ने
Q. दिल्ली सल्तनत के किस शासक ने सरकारी पदों को वंशानुगत का बना दिया था?
Answer-फिरोजशाह तुगलक ने
Q. दिल्ली सल्तनत के किस शासक ने ब्राह्मणों को जजिया कर देने के लिए बाद किया था?
Answer- फिरोजशाह तुगलक ने
Q. 23 प्रकार के कर को समाप्त कर केवल चार कर किस सुल्तान ने शुरू किए थे?
Answer- फिरोजशाह तुगलक ने
Q. मुबारक शाह की मृत्यु के बाद गद्दी पर कौन सुल्तान बना था?
Answer- शाह आलम
Q. सरहिंद के गवर्नर मोदी के पक्ष में गद्दी छोड़ कर बदायूं कौन चला गया?
Answer- शाह आलम
Q. किसने प्रथम अफगान राज्य की स्थापना की थी?
Answer- बहलोल लोदी ने
Q. किस सुल्तान के समय
का अफगानों का पलायन काफी मात्रा में भारत की ओर हुआ था?
Answer-बहलोल लोदी के समय
0 टिप्पणियाँ